रामपुर: सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां पुलिस कस्टडी से रिहा होते ही जौहर यूनिवर्सिटी के सामने धरने पर बैठ गए. उनके साथ समर्थक भी मोमबत्ती जलाकर धरने पर बैठ गए. मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला ने राज्य सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए चलाई जा रही यूनिवर्सिटी को बंद करने पर आमादा है. हम इसकी सख्त मुखालफत करते हैं और इसके लिए जेल भी जाने को तैयार हैं.
समर्थकों के साथ धरने पर बैठे अब्दुल्ला
पुलिस ने बुधवार को अब्दुल्ला आजम को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान कर दिया था. 5 घंटे पुलिस कस्टडी में रहने के बाद अब्दुल्ला आजम को जमानत पर रिहा किया गया. रिहा होते ही पुलिस लाइन के गेट पर सपा कार्यकर्ताओं ने अब्दुल्ला का जोरदार स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद अब्दुल्ला आजम अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी के गेट पर मोमबत्ती जलाकर धरने पर बैठ गए.
चुनाव के बाद से सरकार रामपुर के लोगों और विश्वविद्यालय को निशाना बना रही है. ऐसे में सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. सबको शिक्षा देने की बात करने वाली सरकार गरीब और कमजोर लोगों के लिए चलाई जा रही यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने पर तुली हुई है. हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे.
-अब्दुल्ला आजम खां, विधायक