ETV Bharat / state

दो साल पहले हुई थी बेटे की हत्या, पिता ने आरोपी को गोली मारकर लिया बदला - रामपुर बिलासपुर

रामपुर में दावत से लौट रहे शख्स की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. वारदात के पीछे रंजिश (Enmity behind the incident) बताई जा रही है. पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है. लेकिन इस हत्या के तार दो साल पहले हुई एक वारदात से जुड़ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 10:25 PM IST

रामपुर : तहसील बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोली मारी गई. बताते हैं कि अब से लगभग दो साल पहले एक युवक की हुई हत्या में आरिफ का नाम आया था. माना जा रहा है कि आरिफ की हत्या उसी का बदला है. वारदात में दो साल पहले जिस युवक की हत्या हुई थी, फिलहाल उसी के पिता नाम आ रहा है. हालांकि पुलिस को आरिफ के परिवारवालों की तरफ से तहरीर का इंतजार है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दावत से घर लौट रहा था, तभी मारी गई गोली

बिलासपुर के सकटुआ गांव निवासी आरिफ सोमवार को भैंसिया गांव में दावत से लौट रहा था. बताते हैं कि पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने घेरकर गोली मार दी. आरिफ के सीने में एक गोली मारी गई. आरिफ 2021 में हुई एक हत्या में आरोपी था. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक उसी हत्या का बदला लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरिफ का नाम जिस युवक की हत्या में आया था, उसी युवक के पिता ने उसे गोली मारी है. बरहाल अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.

गैंगस्टर एक्ट में जेल भी गया था

इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरिफ आपराधिक छवि का व्यक्ति था. उसके विरुद्ध मर्डर का मुकदमा था. गैंगस्टर में भी वह जेल गया था. सोमवार को एक दावत से लौटते वक्त उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिस युवक के मर्डर में वह आरोपी था, उसी के परिजन का इस हत्या में शामिल हैं. अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र इसका खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आठ साल के मासूम की कुकर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : योगी की पुलिस ने रामपुर में दो गोतस्कर को किया लंगड़ा, दोनों गोवंशीय पशु का करने वाले थे वध

रामपुर : तहसील बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोली मारी गई. बताते हैं कि अब से लगभग दो साल पहले एक युवक की हुई हत्या में आरिफ का नाम आया था. माना जा रहा है कि आरिफ की हत्या उसी का बदला है. वारदात में दो साल पहले जिस युवक की हत्या हुई थी, फिलहाल उसी के पिता नाम आ रहा है. हालांकि पुलिस को आरिफ के परिवारवालों की तरफ से तहरीर का इंतजार है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दावत से घर लौट रहा था, तभी मारी गई गोली

बिलासपुर के सकटुआ गांव निवासी आरिफ सोमवार को भैंसिया गांव में दावत से लौट रहा था. बताते हैं कि पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने घेरकर गोली मार दी. आरिफ के सीने में एक गोली मारी गई. आरिफ 2021 में हुई एक हत्या में आरोपी था. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक उसी हत्या का बदला लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरिफ का नाम जिस युवक की हत्या में आया था, उसी युवक के पिता ने उसे गोली मारी है. बरहाल अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.

गैंगस्टर एक्ट में जेल भी गया था

इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरिफ आपराधिक छवि का व्यक्ति था. उसके विरुद्ध मर्डर का मुकदमा था. गैंगस्टर में भी वह जेल गया था. सोमवार को एक दावत से लौटते वक्त उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिस युवक के मर्डर में वह आरोपी था, उसी के परिजन का इस हत्या में शामिल हैं. अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र इसका खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आठ साल के मासूम की कुकर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : योगी की पुलिस ने रामपुर में दो गोतस्कर को किया लंगड़ा, दोनों गोवंशीय पशु का करने वाले थे वध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.