अयोध्या : अयोध्या की हर गली राममय नजर आने लगी है. सोमवार को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांवों का माहौल भी बदला-बदला जा नजर आ रहा है. ईटीवी भारत की टीम शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर बिदियापुर गांव में पहुंची तो हर शख्स के चेहरे पर उल्लास नजर आया. लोग जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आए. हर ग्रामीण अपनी खुशी जाहिर करने को आतुर दिखा. कई लोग तो अपनी खुशी जाहिर करते समय भावुक भी हो गए. पेश है रिपोर्ट...
पीढ़ियों बाद रामलला मंदिर में विराजेंगे, बहुत खुशी है : रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. 500 वर्षों के बाद यह दिन आया है. शहर में रोजाना धार्मिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गांवों में भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है. ईटीवी भारत की टीम बिदियापुर गांव में पहुंची तो ऐसा लगा मानो हर घर दीपावली मनाने की तैयारी में है. लोगों ने घरों के रंग-रोगन के साथ बाहर लिपाई भी कर रखी थी. गांव की गली से होकर थोड़ा आगे बढ़ने पर चार से पांच महिलाएं आपस में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा कर रहीं थीं. राम मंदिर के बारे में पूछे जाने पर सभी उत्साहित हो गईं. बताया कि हम सब ने खास तैयारी की है. कई पीढ़ियों के बाद यह दिन आया है तो हम सब इसे खास तरीके से मनाना चाहते हैं. एक ग्रामीण महिला ने कहा कि बहुत खुशी बाय, हम सब बहुत खुश बांटी, राम-राम करी ला, सुबह-शाम घर में पूजा भी होला.
बुजुर्ग से लेकर बच्चों में दिख रहा उत्साह : एक दूसरी महिला ने तो गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया. सुनाया मिलता है सच्चा सुख केवल, भगवान तुम्हारे चरणों में, ये विनती है पल-पल चिन-चिन रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में . महिला के साथ अन्य लोगों ने भी यह गीत गुनगुनाया. एक युवती ने बतााया कि हर के बड़े बुजुर्ग काफी खुश हैं, उन्होंने अच्छे से खुशियां मनाने की तैयार की है. हमें भी कल घर में और पास के मंदिर में पूजा-पाठ के लिए जाना है. एक बच्ची भी राम मंदिर को लेकर खासा उत्साहित नजर आई. सुनाया दीप जलाकर दिवाली मैं मनाऊंगी. मेरे जन्मों के सारे दुख मिट जाएंगे, राम आएंगे. एक बुजुर्ग अपनी खुशी जाहिर करते-करते भावुक हो गए. कहा कि हमारे पूर्वजों ने कितना आंदोलन किया, वह अपने जीते जी रामलला को मंदिर में विराजते नहीं देख पाए. अब हमारे आंखों के सामने बड़ा सपना साकार होने जा रहा है. हमारे पूर्वज जहां भी होंगे उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. हम खुश हैं. वहींं गांव में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर रौनक नजर आई. एलईइडी स्क्रीन पर लोगों को रामायण दिखाया जा रहा है. वहीं महिलाएं भजन गाकर रामलला का गुणगान कर रहीं हैं. बच्चे भी राम मंदिर को लेकर भी उत्साहित नजर आए.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पौधे बढ़ा रहे राम मंदिर की नक्षत्र वाटिका की खूबसूरती, रामायण कालीन पेड़ बने आकर्षण के केंद्र