रायबरेली: जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर से गंगा स्नान को गई एक दिव्यांग युवती जब वापसी कर रही थी तो एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह युवती घर पहुंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी. युवती को सीएचसी ऊंचाहार में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जान से मारने के लिए दबाया गला
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक दिव्यांग युवती गंगा स्नान के लिए खरौली घाट पर गई थी. जब वह स्नान व पूजा कर वापस लौट रही थी तो रास्ते में गांव के एक युवक ने उसे झाड़ियों में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसने गला दबाकर युवती को मारने की कोशिश भी की.
मृत समझकर मौके से फरार
पीड़िता को जब होश आया तो वो किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी और पीड़िता को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार लेकर पहुंचे. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई. सीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने युवती का इलाज शुरू कर दिया. परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी. कोतवाल ऊंचाहार पंकज तिवारी ने बताया कि दुष्कर्म के मामले की तहरीर मिली है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.