रायबरेली: जिले के भैदपुर गांव में बुधवार को आग से जलकर एक युवती की मौत हो गई. युवती अपने ननिहाल आई थी. परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के भदोखर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के झरहा गांव निवासी शालू कुछ दिनों पहले घूमने के लिए अपने ननिहाल भैदपुर गांव आई थीं. बुधवार को संदिग्ध अवस्था में आग से जलने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती ने आत्महत्या की है. मामला संदिग्ध देखकर पुलिस जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संदिग्ध है. परिजन बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलू पर घटना की जांच कर रही है.