रायबरेली: सोमवार देर रात अपने दो बच्चों के साथ लखनऊ से आ रही एक महिला अचानक कार चलाते हुए बेहोश हो गई. बेहोश होते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर बछरांवा कस्बे में स्थित एक दुकान की ओर भागी, लेकिन अचानक से वो रुक गई. आनन-फानन वहां पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को सीएचसी बछरांवा पहुंचाया. यहां कुछ देर के बाद होश आने पर उसने अपने पति का नंबर दिया और उन्हें सूचना देने को कहा.
रायबरेली की इंदिरा नगर निवासी इंदुकान्त सोमवार देर रात अपने दो बच्चों संक्षिप्त व रितिका के साथ लखनऊ से रायबरेली के लिए कार से निकली. कार वो स्वयं ही ड्राइव कर रही थी. जैसे ही उसकी कार बछरांवा कस्बे के पास पहुंची अचानक से वो अचेत हो गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान की ओर भागी, लेकिन दुकान से छूते ही अचानक से रुक गई.
यह भी पढ़ें: Kanpur IT Raid : कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया
कस्बे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ये हादसा देखा तो भागकर मौके पर पहुंचे और महिला व बच्चों को कार से बाहर निकाला. महिला को बछरांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां महिला को कुछ देर बाद होश आया. उसने अपने पति का नाम व मोबाइल नंबर दिया. फिलहाल पुलिस ने उनके पति को इसकी सूचना दे दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप