ETV Bharat / state

बोरे से महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Unknown woman body recovered

रायबरेली में एक प्राथमिक विद्यालय (primary school) के पास से एक बोरे में महिला का शव मिला. पुलिस ने शव को बोरे से निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:27 PM IST

रायबरेली: सोमवार को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में एक महिला का शव मिला.

इस घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बोरे से निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने सोमवार को जब घरों से निकल कर खेतों की ओर पहुंचे तो गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास उन्हें एक बोरा दिखाई दिया, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं.

इसे भी पढ़ेः गन्ने के खेत में मिला लापता युवती का शव, मामले में झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दी. बोरे को जब करीब से देखा गया तो उसमें एक महिला का शव दिखाई दिया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकलवाया. लेकिन वंहा मौजूद कोई भी ग्रामीण महिला को पहचान नहीं पाया.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इसी के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: सोमवार को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में एक महिला का शव मिला.

इस घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बोरे से निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने सोमवार को जब घरों से निकल कर खेतों की ओर पहुंचे तो गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास उन्हें एक बोरा दिखाई दिया, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं.

इसे भी पढ़ेः गन्ने के खेत में मिला लापता युवती का शव, मामले में झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दी. बोरे को जब करीब से देखा गया तो उसमें एक महिला का शव दिखाई दिया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकलवाया. लेकिन वंहा मौजूद कोई भी ग्रामीण महिला को पहचान नहीं पाया.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इसी के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.