रायबरेली: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली. जिला अस्पताल में इलाज कराने आए एक युवक का इलाज वहां का वार्ड ब्वाय करता दिखा. डॉक्टर वहां से नदारद मिले. जिला अस्पताल का हाल यह है कि अस्पताल में दवा भी बाहर से मंगाई जा रही है.
वार्ड ब्वॉय बना डॉक्टर
- रायबरेली जिला अस्पताल का मामला.
- इलाज कराने गए एक युवक का इलाज डॉक्टर के बजाय वहां का वार्ड ब्वॉय राजकुमार कर रहा था.
- डॉक्टर अस्पताल से नदारद दिखे.
- जब राजकुमार से पूछा गया तो उसने बताया कि काम ज्यादा है, इसलिए डॉक्टर व अधिकारियों के कहने पर हमें ये करना पड़ता है.
मामला संज्ञान में आया है, अगर कोई दोषी पाया जाता है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
- एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इसे भी पढ़ें - बदायूं: जिला महिला अस्पताल में बच्चा चोरी करते युवक गिरफ्तार