रायबरेली: जिले में 300 से ज्यादा ऐसी जगहों को चिन्हित करके शासन की योजना के अनुरूप सड़कों और मुख्य मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. खास बात यह है कि जिले के सभी 250 से ज्यादा आबादी वाले गांव जो किसी कारणवश डामरीकृत पक्की रोड से नहीं जुड़ सके थे, उन्हें इस बार हर हाल में जोड़े जाने का लक्ष्य है.
शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के 250 से ज्यादा आबादी वाले ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया है, जिनको अब तक पक्की रोड से जोड़ा नहीं जा सका था. जिले में कुल 327 जगहों और गांव को इस श्रेणी में पाया गया है. ऐसे सभी गांवों का पूरा ब्यौरा मुख्यालय भेजा जा चुका है. शासन के आदेशानुसार जल्दी ही ऐसे सभी गांवों को पक्के मार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे हजारों की संख्या में रहने वाले गांववासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
-सुनील कुमार कठेरिया, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायबरेली