ETV Bharat / state

रायबरेली के हर गांव को मिलेगी पक्की 'सड़क' - villages of 250 will be connected with road

रायबरेली में सालों से पक्की सड़क से अछूते रह गए गांव भी अब विकास के नए आयाम को छूने में कामयाब होंगे. जिले में कई राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के खुलने का भी दावा किया जाता रहा हो पर अब भी सैकड़ों गांव ऐसे हैं जो सड़क से जुड़ नहीं सके हैं.

जानकारी देते अधिशासी अभियंता.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले में 300 से ज्यादा ऐसी जगहों को चिन्हित करके शासन की योजना के अनुरूप सड़कों और मुख्य मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. खास बात यह है कि जिले के सभी 250 से ज्यादा आबादी वाले गांव जो किसी कारणवश डामरीकृत पक्की रोड से नहीं जुड़ सके थे, उन्हें इस बार हर हाल में जोड़े जाने का लक्ष्य है.

जानकारी देते अधिशासी अभियंता.

शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के 250 से ज्यादा आबादी वाले ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया है, जिनको अब तक पक्की रोड से जोड़ा नहीं जा सका था. जिले में कुल 327 जगहों और गांव को इस श्रेणी में पाया गया है. ऐसे सभी गांवों का पूरा ब्यौरा मुख्यालय भेजा जा चुका है. शासन के आदेशानुसार जल्दी ही ऐसे सभी गांवों को पक्के मार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे हजारों की संख्या में रहने वाले गांववासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

-सुनील कुमार कठेरिया, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायबरेली

रायबरेली: जिले में 300 से ज्यादा ऐसी जगहों को चिन्हित करके शासन की योजना के अनुरूप सड़कों और मुख्य मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. खास बात यह है कि जिले के सभी 250 से ज्यादा आबादी वाले गांव जो किसी कारणवश डामरीकृत पक्की रोड से नहीं जुड़ सके थे, उन्हें इस बार हर हाल में जोड़े जाने का लक्ष्य है.

जानकारी देते अधिशासी अभियंता.

शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के 250 से ज्यादा आबादी वाले ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया है, जिनको अब तक पक्की रोड से जोड़ा नहीं जा सका था. जिले में कुल 327 जगहों और गांव को इस श्रेणी में पाया गया है. ऐसे सभी गांवों का पूरा ब्यौरा मुख्यालय भेजा जा चुका है. शासन के आदेशानुसार जल्दी ही ऐसे सभी गांवों को पक्के मार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे हजारों की संख्या में रहने वाले गांववासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

-सुनील कुमार कठेरिया, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायबरेली

Intro:रायबरेली:जो अब तक थे वंचित,उन गांव को भी मिलेगी 'सड़क'

03 जून 2019 - रायबरेली

सालों से पक्की रोड से अछूते रह गए गांव भी अब विकास के नए आयाम को छूने में क़ामयाब होंगें।भले ही कई दशकों से देश की सियासत में अहम योगदान देने वाले राजनीति के सूरमाओं के लोकसभा क्षेत्र के रुप मे पहचान बना चुके रायबरेली में कई राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के खुलने का भी दावा किया जाता रहा हो पर अभी भी सैकड़ों गांव ऐसे है जो सड़क से जुड़ नही सके है।रायबरेली जनपद में 300 से ज्यादा ऐसी बसावटों को चिन्हित करके शासन की योजना के अनुरूप सड़कों व मुख्य मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।खास बात यह है कि जनपद के सभी 250 से ज्यादा आबादी वाले गांव जो किसी कारणवश डामरीकृत पक्की रोड से नहीं जुड़ सके थे उन्हें इस बार हर हाल में जोड़े जाने का लक्ष्य है।
















Body:रायबरेली के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार कठेरिया ने ईटीवी को बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के 250 से ज्यादा आबादी वाले ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया है जिन्हें अब तक पक्की रोड से जोड़ा नहीं जा सका था।रायबरेली में कुल 327 बसावटों व गांव को इस श्रेणी में पाया गया है, ऐसे सभी गांवों का पूरा ब्यौरा मुख्यालय भेजा जा चुका है।शासन के आदेशानुसार जल्दी ही ऐसे सभी गांवों को पक्के मार्गो से जोड़ा जाएगा,जिससे हजारों की संख्या में रहने वाले गांववासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

विकास को साकार रुप देने में सड़कों का बहुत महत्व रहता है।जो दशकों से बेतरतीब रास्तों और रोड के बीच जीवन जीनों को मजबूर थे उनके रास्तें भी अब गुलज़ार होने की उम्मीद लगा बैठे है और बदलाव के गवाह बनने को तैयार वो भी दिखते है।


बाइट : सुनील कुमार कठेरिया - अधिशासी अभियंता - लोक निर्माण विभाग - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.