रायबरेलीः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवती के साथ लात-घूंसों व ईंटो से मारपीट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में पिट रही युवती को ग्रामीणों ने एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक और युवती की जमकर पिटाई कर दी. कुछ देर बाद युवक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन युवती को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दे डाली. वायरल वीडियो हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक भट्ठे का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और जांच पड़ताल में जुट गई.
वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण एक युवती को जमीन पर पटककर उसे लात-घूंसों व ईंटों से मार रहे थे. युवती उठने की कोशिश करती, तो उसके बाल पकड़कर उसे फिर जमीन पर पटक देते. मौके पर ग्रामीणों का हुजूम जमा था. वहीं, वायरल वीडियो पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस ने एक प्रेसनोट जारी कर मामले के संज्ञान में होने की व जांच पड़ताल की बात जरूर स्वीकार की है. फिलहाल ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो हरचंदपुर के रुस्तमखेड़ा गांव के पास ईंट भट्ठे का है. युवक व युवती को वार्तालाप करते देख दिनेश पासी, कन्हई व रतिपाल पासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की है. नौ लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.