रायबरेली: ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जिले में दौरे पर हैं. वह जिला सहकारी बैंक वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में गोरक्षा और किसानों की फसलों की रक्षा दोनों के प्रति सरकार सजग है. पशु भी हमारे, पशुपालक भी हमारे और पशु रक्षा भी सरकार का दायित्व है, जिसका निर्वाहन हर हाल में किया जाएगा.
योगी सरकार के ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों का नुकसान किए जाने के सवाल पर बेहद गंभीरता से सरकार का पक्ष रखते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है. निश्चित रूप से किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी.
प्रदेश में गोरक्षा को पूर्णतया प्रतिबंधित करने की बात करते हुए मंत्री कहते हैं कि पशु की रक्षा भी होगी और पशुपालन के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा, वह सरकार करेगी. मनरेगा के तहत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में गोशालाएं और आश्रय स्थल खोले जा रहे हैं. इसके लिए सरकार द्वारा विशेष कोष भी स्थापित किया गया है. जल्द ही सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य दिखने लगेंगे.