ETV Bharat / state

चकबंदी मामले में पुलिस पर पथराव का वीडियो वायरल, 115 लोगों पर FIR - गुनावर कमंगरपुर गांव रायबरेली

रायबरेली (raebareli) के हरचंदपुर विकासखंड में बिना सूचना खेतों की चकबंदी (chakbandi) करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हरचंदपुर थाना प्रभारी की तहरीर पर 115 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चकबंदी मामला रायबरेली
चकबंदी मामला रायबरेली
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 4:07 PM IST

रायबरेली: जिले में शनिवार दोपहर हरचंदपुर विकासखंड के गुनावर कमंगरपुर गांव में बिना सूचना के खेतों की चकबंदी (chakbandi) करने गई टीम का ग्रामीणों ने खेतों की पैमाइश करने का विरोध किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब ग्रामीणों को खदेड़ना चाहा तो ग्रामीण ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

पथराव से हरचंदपुर थाना प्रभारी और उनके कई साथी घायल हो गए थे. बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ आलाधिकारी पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया व मामले की जांच कर उनकी सहमति से चकबंदी करने का आश्वासन दिया था. रविवार रात पुलिस पर किए गए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद हरचंदपुर थाना प्रभारी की तहरीर पर 15 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी.

पुलिस पर पथराव का वीडियो वायरल

शनिवार दोपहर सदर तहसील के गुनावर कमंगरपुर गांव में अचानक से चकबंदी टीम पुलिस के साथ पहुंच गई और जमीनों की पैमाइश करने लगी. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वे भागकर अपने खेतों में पहुंचे और उन्होंने चकबंदी टीम को पैमाइश करने से रोका. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें चकबंदी की कोई सूचना नहीं दी गई थी. वे खेतों में फसल लगा चुके हैं और अब चकबंदी होगी तो उनका नुकसान होगा, लेकिन वहां मौजूद पुलिस टीम ने ग्रामीणों को भगाने की कोशिश की. इससे ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. सैकड़ों की भीड़ को अपनी तरफ आते देखकर खाकी वहां से भाग खड़ी हुई. इस दौरान हरचंदपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह सहित दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए.

अधिकारियों ने ग्रामीणों की सहमति से ही गांव में चकबंदी कराने का आश्वासन दिया है. इस दौरान रविवार शाम पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव व दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने फिर जोर पकड़ लिया. हरचंदपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद 15 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी श्लोक कुमार ने मामले की जांच एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंपकर जल्द ही रिपोर्ट उन्हें सौंपने का आदेश दिया है. वहीं, मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों का आरोप- जबरन की जा रही चकबंदी, पुलिस ने की मारपीट

रायबरेली: जिले में शनिवार दोपहर हरचंदपुर विकासखंड के गुनावर कमंगरपुर गांव में बिना सूचना के खेतों की चकबंदी (chakbandi) करने गई टीम का ग्रामीणों ने खेतों की पैमाइश करने का विरोध किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब ग्रामीणों को खदेड़ना चाहा तो ग्रामीण ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

पथराव से हरचंदपुर थाना प्रभारी और उनके कई साथी घायल हो गए थे. बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ आलाधिकारी पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया व मामले की जांच कर उनकी सहमति से चकबंदी करने का आश्वासन दिया था. रविवार रात पुलिस पर किए गए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद हरचंदपुर थाना प्रभारी की तहरीर पर 15 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी.

पुलिस पर पथराव का वीडियो वायरल

शनिवार दोपहर सदर तहसील के गुनावर कमंगरपुर गांव में अचानक से चकबंदी टीम पुलिस के साथ पहुंच गई और जमीनों की पैमाइश करने लगी. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वे भागकर अपने खेतों में पहुंचे और उन्होंने चकबंदी टीम को पैमाइश करने से रोका. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें चकबंदी की कोई सूचना नहीं दी गई थी. वे खेतों में फसल लगा चुके हैं और अब चकबंदी होगी तो उनका नुकसान होगा, लेकिन वहां मौजूद पुलिस टीम ने ग्रामीणों को भगाने की कोशिश की. इससे ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. सैकड़ों की भीड़ को अपनी तरफ आते देखकर खाकी वहां से भाग खड़ी हुई. इस दौरान हरचंदपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह सहित दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए.

अधिकारियों ने ग्रामीणों की सहमति से ही गांव में चकबंदी कराने का आश्वासन दिया है. इस दौरान रविवार शाम पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव व दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने फिर जोर पकड़ लिया. हरचंदपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद 15 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी श्लोक कुमार ने मामले की जांच एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंपकर जल्द ही रिपोर्ट उन्हें सौंपने का आदेश दिया है. वहीं, मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों का आरोप- जबरन की जा रही चकबंदी, पुलिस ने की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.