सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के गभड़िया पुल निर्माण की फिटनेस में जंग लगी हुई सरिया लगाए जाने से तमाम आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वैसे प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच करा रहे हैं. लेकिन बयान देने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में निर्माण कार्य की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग गए हैं.
कल से शुरू होगा निर्माण कार्य
कांट्रेक्टर वी.के. सोनी कहते हैं कि गभड़िया पुल पर निर्माण कार्य होना है. कल से काम शुरू हो जाएगा. सरिया को साफ करके लगाया जाएगा. कोई भी सरिया खरीद कर लाइये और उसमें पानी लग जाएगा तो जंग खा जाता है. मिट्टी में रहने से भी जंग लगने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
एंगल नया और सरिया पुरानी
वहीं स्थानीय निवासी अंशु पांडेय ने बताया कि एंगल नया है और सरिया पुरानी है. 10 साल पुरानी सरिया फ्लाईओवर मरम्मत में लगाई जा रही हैं. कल हमने मिस्त्री से पूछा तो उसने बताया कि ग्राइंडर से पहले पूरी तरह साफ किया जाएगा, फिर इसे काम में लाया जाएगा. लगभग 10 साल पड़े रहने से मिट्टी जम गई है. एंगल में जोड़ने से पहले सफाई अति अनिवार्य है. बिना सफाई के वेल्डिंग भी नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ेंः-सुलतानपुर: चेयरमैन के अल्टीमेटम पर कलेक्ट्रेट के अतिक्रमण को ढहाने दौड़े आए अफसर