रायबरेली: जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाया. ग्रामीणों ने नहरों में पानी नहीं आने से लेकर बिजली के पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने की समस्याएं बताईं. इस प्रकार की तमाम समस्याओं को राज्यपाल ने गंभीरता से सुना.
गांव वालों ने बतायीं समस्याएं
दरअसल सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले के दौरे पर थीं. इस बीच जब वह हरचंदपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचीं तो वहां पर आसपास के गांव से आए तमाम ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि नहरों में पानी नहीं आ रहा है.
अधिकारियों ने समस्याओं को किया नोट
साथ ही बिजली भी समय से नहीं आ रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही अस्पतालों में चिकित्सक भी समय से नहीं आते हैं. मौके पर मौजूद ओई और बाला गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में शौचालय और जर्जर मार्ग की भी शिकायत की. इस दौरान राज्यपाल के साथ मौजूद डीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी चुपचाप सुनते रहे. आनंदीबेन पटेल ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को संजीदगी से सुना और उन्हें अपने साथ आए अधिकारियों से नोट भी कराया.
इसे भी पढ़ें:- एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं राज्यपाल, केंद्र सरकार की योजनाओं का जाना हाल