ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

मामला रायबरेली के बछरावां (Bachhrawan Vidhan Sabh) विकासखंड के सुखलिया गांव (Sulakhiyapur Village) का है. यहां के लोग लम्बे समय से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के न बनने से परेशान हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार (Villagers Boycott Elections) किया है और गांव में "सड़क नहीं तो वोट नहीं" की होर्डिंग लटका दी है.

ETV BHARAT
Villagers Boycott Elections
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 1:36 PM IST

रायबरेली: विधानसभा चुनावों के तारीखों का एलान (UP Assembly Election 2022 Date Announcement) होने के बाद माननीयों के द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास के दावों की पोल खोली जा रही है. इसी कड़ी में रायबरेली के बछरावां विधानसभा (Bachhrawan Vidhan Sabh) के सुलखियापुर गांव में नाराज ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. गांव की ओर जाने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और वोट का बहिष्कार करते हुए "सड़क नहीं तो वोट नहीं" की होर्डिंग लगाकर मतदान का बहिष्कार (villagers boycott elections) किया है.

तस्वीरों में "सड़क नहीं तो वोट नहीं" के बैनर व होर्डिंग्स के साथ खड़े ये ग्रामीण रायबरेली के बछरावां विकासखंड के सुखलिया (Sulakhiyapur Bachhrawan Vidhan Sabh) गांव के है, जो लम्बे समय से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के न बनने से परेशान है और इसके लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर से डिप्टी सीएम व सीएम तक गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. थकहार उन्होंने मतदान बहिष्कार करने का मन बना लिया और साफ कह दिया कि अगर गांव की सड़क नहीं बनती तो वो वोट नही देंगे.

ETV BHARAT
Villagers Boycott Elections

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: युवा बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, कराए जा रहे पंजीकरण

बता दें कि माइनर के किनारे से जा रहा यह कच्चा रास्ता सुलखिया पुर गांव का है. बारिश के दिनों में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है. बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में इस रास्ते से गुजरने वाले लोग कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं. इस गांव की हालत तब से है, जब से राज्य में सपा की सरकार थी. उस दौरान भी सपा के ही विधायक यहां से चुने गए थे, लेकिन इस रास्ते की कायाकल्प न तब सुधरी और नहीं अब.

रायबरेली: विधानसभा चुनावों के तारीखों का एलान (UP Assembly Election 2022 Date Announcement) होने के बाद माननीयों के द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास के दावों की पोल खोली जा रही है. इसी कड़ी में रायबरेली के बछरावां विधानसभा (Bachhrawan Vidhan Sabh) के सुलखियापुर गांव में नाराज ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. गांव की ओर जाने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और वोट का बहिष्कार करते हुए "सड़क नहीं तो वोट नहीं" की होर्डिंग लगाकर मतदान का बहिष्कार (villagers boycott elections) किया है.

तस्वीरों में "सड़क नहीं तो वोट नहीं" के बैनर व होर्डिंग्स के साथ खड़े ये ग्रामीण रायबरेली के बछरावां विकासखंड के सुखलिया (Sulakhiyapur Bachhrawan Vidhan Sabh) गांव के है, जो लम्बे समय से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के न बनने से परेशान है और इसके लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर से डिप्टी सीएम व सीएम तक गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. थकहार उन्होंने मतदान बहिष्कार करने का मन बना लिया और साफ कह दिया कि अगर गांव की सड़क नहीं बनती तो वो वोट नही देंगे.

ETV BHARAT
Villagers Boycott Elections

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: युवा बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, कराए जा रहे पंजीकरण

बता दें कि माइनर के किनारे से जा रहा यह कच्चा रास्ता सुलखिया पुर गांव का है. बारिश के दिनों में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है. बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में इस रास्ते से गुजरने वाले लोग कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं. इस गांव की हालत तब से है, जब से राज्य में सपा की सरकार थी. उस दौरान भी सपा के ही विधायक यहां से चुने गए थे, लेकिन इस रास्ते की कायाकल्प न तब सुधरी और नहीं अब.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.