ETV Bharat / state

सलोन में 6 पंचायत भवनों का स्मृति ईरानी ने किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सलोन विधानसभा पहुंचकर न केवल पंचायत भवनों का लोकार्पण किया बल्कि इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

raebareli
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:41 AM IST

रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को सलोन पहुंची. इस दौरान उन्होंने पंचायत भवनों के लोकार्पण के अलावा संसदीय क्षेत्र को तमाम सौगात देते हुए कई घोषणाएं की. विधानसभा सलोन क्षेत्र के गोपालपुर में एक साथ 6 पंचायत भवनों के लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने संपर्क मार्ग और गांव में बारात घर के साथ एएनएम सेंटर खुलवाने की मांग को तत्काल डीएम वैभव श्रीवास्तव से मंजूरी दिलवाते हुए स्वीकृति किए जाने की घोषणा की.

सलोन विधानसभा को विकास की सौगात

ग्राम पंचायतों के भवन का लोकार्पण
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को शाम लगभग 5:00 बजे अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में विधानसभा सलोन क्षेत्र के गोपालपुर पहुंची. जहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया. इसके साथ-साथ विकासखंड सलोन में एक करोड़ 12 लाख की लागत का केशवापुर, महानंदपुर, शारदा सदन राजापुर माफी रेवली सैदपुर समेत छह पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पहले की सरकारों में सामुदायिक शौचालय तक नहीं बनाए. विधानसभा सलोन क्षेत्र में 171 सामुदायिक शौचालय बनाकर भाजपा सरकार ने गांव की माताओं-बहनों को समर्पित किया है. इतना ही नहीं क्षेत्र के 40 हजार से अधिक गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड बांटा गया है. जिससे परिवार के लोग 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. उज्जवला योजना के अंतर्गत 40 हजार परिवारों को मुक्त गैस कनेक्शन दिया गया है. 71 हजार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा उनके खाते में भेजा गया. किसानों की धान खरीद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 30 हजार मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 35 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है.

raebareli
सलोन को विकास कार्यों की सौगात

विकास की सौगात
गोपालपुर गांव को ग्राम प्रधान रति पाल की मांग पर स्मृति ईरानी ने बारात घर और एनम सेंटर समेत इंटरलॉकिंग मार्ग देने का आश्वासन दिया. खास बात ये रही कि सांसद ने इंटरलॉकिंग के साथ आरसीसी रोड की भी स्वीकृति मौके पर ही डीएम द्वारा प्रदान करवाई. वहीं राली का पुरवा मजरे नूरुद्दीनपुर गांव को जाने वाली सड़क में अवरोध उत्पन्न होने से नहीं बन पा रही थी. जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से इसे अविलंब बनवाए जाने निर्देश दिया. कार्यक्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और सलोन विधायक दल बहादुर कोरी समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

raebareli
सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को सलोन पहुंची. इस दौरान उन्होंने पंचायत भवनों के लोकार्पण के अलावा संसदीय क्षेत्र को तमाम सौगात देते हुए कई घोषणाएं की. विधानसभा सलोन क्षेत्र के गोपालपुर में एक साथ 6 पंचायत भवनों के लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने संपर्क मार्ग और गांव में बारात घर के साथ एएनएम सेंटर खुलवाने की मांग को तत्काल डीएम वैभव श्रीवास्तव से मंजूरी दिलवाते हुए स्वीकृति किए जाने की घोषणा की.

सलोन विधानसभा को विकास की सौगात

ग्राम पंचायतों के भवन का लोकार्पण
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को शाम लगभग 5:00 बजे अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में विधानसभा सलोन क्षेत्र के गोपालपुर पहुंची. जहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया. इसके साथ-साथ विकासखंड सलोन में एक करोड़ 12 लाख की लागत का केशवापुर, महानंदपुर, शारदा सदन राजापुर माफी रेवली सैदपुर समेत छह पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पहले की सरकारों में सामुदायिक शौचालय तक नहीं बनाए. विधानसभा सलोन क्षेत्र में 171 सामुदायिक शौचालय बनाकर भाजपा सरकार ने गांव की माताओं-बहनों को समर्पित किया है. इतना ही नहीं क्षेत्र के 40 हजार से अधिक गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड बांटा गया है. जिससे परिवार के लोग 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. उज्जवला योजना के अंतर्गत 40 हजार परिवारों को मुक्त गैस कनेक्शन दिया गया है. 71 हजार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा उनके खाते में भेजा गया. किसानों की धान खरीद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 30 हजार मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 35 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है.

raebareli
सलोन को विकास कार्यों की सौगात

विकास की सौगात
गोपालपुर गांव को ग्राम प्रधान रति पाल की मांग पर स्मृति ईरानी ने बारात घर और एनम सेंटर समेत इंटरलॉकिंग मार्ग देने का आश्वासन दिया. खास बात ये रही कि सांसद ने इंटरलॉकिंग के साथ आरसीसी रोड की भी स्वीकृति मौके पर ही डीएम द्वारा प्रदान करवाई. वहीं राली का पुरवा मजरे नूरुद्दीनपुर गांव को जाने वाली सड़क में अवरोध उत्पन्न होने से नहीं बन पा रही थी. जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से इसे अविलंब बनवाए जाने निर्देश दिया. कार्यक्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और सलोन विधायक दल बहादुर कोरी समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

raebareli
सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.