रायबरेली: गैर प्रांतों से लाए जा रहे मजदूरों के मुद्दे पर गुरुवार को ऊंचाहार से सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया. मनोज कुमार पाण्डेय ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल, महाराष्ट्र से जो मजदूर उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं, उसे लेकर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मजदूर जो अपने साधनों से बिना जांच-पड़ताल के उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं, वह 'मौत के सौदागर' हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन मजदूरों को 'कोरोना कैरियर' की संज्ञा दी थी.
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर सपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि श्रम मंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है. बिना देर किए उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री को भी पूरे मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.