रायबरेली: देश में इस समय कोयले की कमी के कारण बिजली की समस्या लगातार बढ़ती चली जा रही है. कमोबेश यही हाल उत्तर प्रदेश का भी है. यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परियोजना में कोयले का संकट लगातार गहराता जा रहा है.
कोयले की कमी से चार दिन पूर्व बन्द की गई यूनिट नम्बर छः को बंद करने बाद अब यूनिट नम्बर दो को भी बंद कर दिया गया है. जिससे बिजली उत्पादन पर इसका बुरा असर पड़ा है. हालांकि अधिकारी यूनिट को मेंटीनेंस के लिए बंद करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल परियोजना में बिजली उत्पादन कम हो गया है.
जिसकी वजह से गुरूवार को परियोजना की सबसे ज्यादा 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट नंबर छः को बंद कर दिया था. अब परियोजना की 210 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली यूनिट नंबर दो भी बंद कर दी गई है.
सूत्रों की मानें तो कोयले की कमी के चलते शनिवार की रात लगभग 12 बजे यह यूनिट बंद की गई है, इससे परियोजना में बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया. कोयले की आपूर्ति न होने से परियोजना की सभी यूनिटों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.
हाल यही रहा तो परियोजना से बिजली आपूर्ति वाले राज्यों में बिजली संकट पैदा हो सकता है. परियोजना में इस समय 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन की जगह लगभग 840 मेगावाट ही बिजली उत्पादन किया जा रहा है. हालांकि परियोजना के जिम्मेदार इस यूनिट को मेंटीनेंस के लिए बंद करने की बात कह रहे हैं.
एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि अगले हफ्ते परियोजना में कोयले की आपूर्ति सूचारू रूप से शूरू होने की संभावना है. यूनिट नंबर दो मेंटीनेंस के लिए बंद की गई है. जिसको मेंटीनेंस के बाद चलाया जायेगा.