रायबरेली: कोरोना के प्रसार पर रोकथाम को लेकर सरकार कई ठोस पहल कर रही है. बावजूद इसके इस घातक रोग से पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारतीय रेल भी यात्रियों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरुक करने का दावा कर रहा है.
रेलवे चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार रोगियों की संख्या बढ़ने पर और किसी भी भयावह सूरत से निपटने के लिए विभाग पहले से जरुरी तैयारी पूरी कर लेना चाह रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे 30 बेड का दो 'क्वारंटाइन सेंटर' का संचालन शुरु करने में जुट गया है.
रायबरेली: रेलवे स्टेशन पर बनेंगें दो 'क्वारंटाइन सेंटर' रायबरेली रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे चिकित्सालय के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिव कुमार साहू ने बताया, कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की ओर से कोरोना को लेकर कई जरुरी ऐहतियात बरते जाने के निर्देश मिले हैं. आने वाले दिनों में हालात गंभीर होने से पहले ही 'क्वारंटाइन केंद्र' संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी विषय पर एक प्रपोजल भी प्राप्त हुआ है. स्टेशन परिसर के नज़दीक ही 30 बेड के दो आइसोलेशन कैम्प कोरोना से प्रभावित मरीजो के 'क्वारंटाइन केंद्र' के रुप में स्थापित किया जाना है. स्थान के चिन्हीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही आगे की कार्ययोजना के अनुसार काम को अंजाम दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 15