रायबरेलीः गुरुबख्शगंज थाने की पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर नकदिल गांव के पास चेकिंग लगाई. यहां एक कार से जा रहे तीन बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया. इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं.
बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे व लूटी गई डेढ़ किलो चांदी व सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाशों के नाम सुनील व दीपक हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पता लगा रही है कि इससे पहले इन लुटेरों ने और कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप