ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गाड़ी, तीन की मौत - तीन की मौत

रायबरेली जिले में अनियंत्रित गाड़ी के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र का है.

raebareli road accident  road accident in raebareili  three killed 6 injured in a road accident  three killed  6 injured in a road accident  raebareli latest news in hindi  रायबरेली सड़क दुर्घटना  परैया गांव  गौरीगंज थाना क्षेत्र  रायबरेली की ताजा खबर  तीन की मौत  गौरीगंज थाना क्षेत्र सड़क दुर्घटना
रायबरेली में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:14 AM IST

रायबरेली: जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया गांव में उस समय मातम पसर गया, जब गांव निवासी एक व्यक्ति एक समारोह में शामिल होने व बेटी की विदा कराने के लिए पांच गाड़ियों से सुलतानपुर जिले के हाजीपट्टी जा रहे थे. जैसे ही उन गाड़ियों का काफिला गौरीगंज थाना क्षेत्र के सराय बवंडर गांव के पास पहुंचा, सड़क पर आवारा घूम रहे एक जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

जानकारी देते जिला अस्पताल के ईएमओ.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई व 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती 6 लोगों की हालत स्थिर है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया गांव निवासी मो. नसीम की पुत्री की शादी हाल ही में हुई थी. वे अपनी बेटी को लाने व ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5 गाड़ियों के काफिले से गुरुवार शाम को घर से रवाना हुए. जैसे ही उनकी गाड़ी गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय बवंडर गांव के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक आवारा जानवर आ गया. उसे बचाने की कोशिश में चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और गाड़ी लहराते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी चकनाचूर हो गई और उसमें बैठी हुई सवारी फंस गई.

इसे भी पढ़ें: CHC में नदारद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी, आराम फरमा रहे कुत्ते

पीछे से आ रही बाकी गाड़ियों ने गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो सगे भाइयों सिद्दीक व जमील व एक अन्य की मौत हो चुकी थी. बाकी 6 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

घायलों की हालत ठीक

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद ईएमओ डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि तीन की मौत हो चुकी है. 6 लोगों का इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत ठीक है.

रायबरेली: जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया गांव में उस समय मातम पसर गया, जब गांव निवासी एक व्यक्ति एक समारोह में शामिल होने व बेटी की विदा कराने के लिए पांच गाड़ियों से सुलतानपुर जिले के हाजीपट्टी जा रहे थे. जैसे ही उन गाड़ियों का काफिला गौरीगंज थाना क्षेत्र के सराय बवंडर गांव के पास पहुंचा, सड़क पर आवारा घूम रहे एक जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

जानकारी देते जिला अस्पताल के ईएमओ.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई व 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती 6 लोगों की हालत स्थिर है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया गांव निवासी मो. नसीम की पुत्री की शादी हाल ही में हुई थी. वे अपनी बेटी को लाने व ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5 गाड़ियों के काफिले से गुरुवार शाम को घर से रवाना हुए. जैसे ही उनकी गाड़ी गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय बवंडर गांव के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक आवारा जानवर आ गया. उसे बचाने की कोशिश में चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और गाड़ी लहराते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी चकनाचूर हो गई और उसमें बैठी हुई सवारी फंस गई.

इसे भी पढ़ें: CHC में नदारद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी, आराम फरमा रहे कुत्ते

पीछे से आ रही बाकी गाड़ियों ने गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो सगे भाइयों सिद्दीक व जमील व एक अन्य की मौत हो चुकी थी. बाकी 6 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

घायलों की हालत ठीक

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद ईएमओ डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि तीन की मौत हो चुकी है. 6 लोगों का इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.