ETV Bharat / state

बेटी पैदा हुई तो कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे फेंक दिया - Rae Bareli newborn thrown

रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक नवजात बच्ची पॉलिथीन में लिपटी मिली (newborn babay was thrown In Rae Bareli). गनीमत यह रही कड़कड़ाती सर्दी में भी उनकी जान बची रही.

Etv Bharat newborn baby was thrown In Rae Bareli
Etv Bharat newborn baby was thrown In Rae Bareli
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:44 PM IST

रायबरेली : जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई. किसी ने भीषण ठंड में नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर नहर के किनारे फेंक दिया (newborn baby was thrown In Rae Bareli). घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नवजात के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी है.

नवजात को फेंकने का मामला भदोखर थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर कटैली का है. यहां एक नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर शारदा नहर की पटरी के किनारे फेंक दिया गया था. पॉलिथीन के ऊपर शॉल भी रखा था. सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह जॉगिंग के लिए निकले थे. जब रोने की आवाज सुनकर नहर की पटरी के पास पहुंचे तो उन्होंने पॉलिथीन में लिपटी बच्ची को देखा. वह ठंड से ठिठुर रही थी. उन्होंने तत्काल अपना स्वेटर बच्ची के शरीर पर डाल दिया. नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जुट गई. रघुनाथ पुर कटैली के ग्राम प्रधान सतीश कुमार भी नहर किनारे पहुंचे. उन्होंने फोन से पुलिस को लावारिस नवजात के मिलने की सूचना दी. सूचना पर डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल ले गए.
जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के मुताबिक ठंड लगने की वजह से बच्ची को थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

रायबरेली : जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई. किसी ने भीषण ठंड में नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर नहर के किनारे फेंक दिया (newborn baby was thrown In Rae Bareli). घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नवजात के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी है.

नवजात को फेंकने का मामला भदोखर थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर कटैली का है. यहां एक नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर शारदा नहर की पटरी के किनारे फेंक दिया गया था. पॉलिथीन के ऊपर शॉल भी रखा था. सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह जॉगिंग के लिए निकले थे. जब रोने की आवाज सुनकर नहर की पटरी के पास पहुंचे तो उन्होंने पॉलिथीन में लिपटी बच्ची को देखा. वह ठंड से ठिठुर रही थी. उन्होंने तत्काल अपना स्वेटर बच्ची के शरीर पर डाल दिया. नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जुट गई. रघुनाथ पुर कटैली के ग्राम प्रधान सतीश कुमार भी नहर किनारे पहुंचे. उन्होंने फोन से पुलिस को लावारिस नवजात के मिलने की सूचना दी. सूचना पर डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल ले गए.
जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के मुताबिक ठंड लगने की वजह से बच्ची को थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

पढ़ें : एंबुलेंस नहीं मिली तो पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची महिला, सिटी मजिस्ट्रेट ने की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.