रायबरेलीः जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कुर्मियामऊ चौराहे पर रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. सवारियां लेकर जा रहा एक टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी जतुआ टप्पा भर्ती कराया गया. वहां मौजूद चिकित्सक ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया और अन्य तीनों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया.
मची अफरातफरी
जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के राजकीय मार्ग पर कुर्मियामऊ चौराहे पर रात में हादसे से हड़कंप मच गया. अचानक हादसे से आसपास के राहगीर सहम गए. वहीं, सीएचसी जतुआ टप्पा के ईएमओ डॉ. अश्वनी यादव ने बताया कि में घायलों को लेकर लोग यहां पहुंचे थे. यहां पर मीर मऊ निवासी नसीम अहमद को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल बबलू, पवन व राजेश को जिला अस्पताल भेजा गया है.