रायबरेली: लॉक डाउन में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श उपलब्ध कराने के लिए रायबरेली एम्स ने टेली ओपीडी की शुरुआत की थी. शुक्रवार को इस ओपोडी की शुरूआत का पहला दिन था .पहले दिन विभिन्न विभागों के चिकित्सकों से 192 मरीजों और उनके परिजनों ने संपर्क साधा. फोन, व्हाट्सएप कॉल अथवा ईमेल के जरिए संपर्क कर मरीजों को चिकित्सकों ने दवाइयों सहित उपचार का परामर्श दिया.
कई जिलों के मरीजों ने लिया टेली ओपीडी का लाभ
गुरुवार को ही एम्स प्रशासन की तरफ से विभागवार चिकित्सकों की सूची कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई थी. शुक्रवार को पर्याप्त मात्रा में मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. खास बात यह रही कि रायबरेली के अलावा सुलतानपुर, अमेठी सहित प्रतापगढ़ जिले से भी मरीजों ने चिकित्सको से संपर्क किया.
Email - dental.aiimsrbl@gmail.com