ETV Bharat / state

पूर्व सभासद ने की सफाई कर्मी के साथ गाली-गलौज, किया कार्य बहिष्कार

रायबरेली में शहर के 34 वार्डों के सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सफाई कर्मियों का आरोप है कि पूर्व सभासद ने सफाई कर्मी रईस के साथ गाली गलौज व अभद्रता की. शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. जब तक पूर्वसभासद पर कार्रवाई नहीं होगी, हम कार्य बहिष्कार करेंगे.

etv bharat
प्रदर्शन करते सफाई कर्मी
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:29 PM IST

रायबरेली: शुक्रवार की सुबह नगर पालिका परिषद के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब शहर के 34 वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सफाई कर्मियों का आरोप है कि दो जनवरी को वार्ड 10 के पूर्व सभासद ने उसके साथ गाली गलौज व अभद्रता की. शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की. इसलिए हम ने काम ठप कर दिया और तब तक कार्य बहिष्कार करेंगे जब तक पूर्व सभासद पर कार्यवाही नहीं हो जाती.

शहर के सुपर मार्केट में संचालित नगर पालिका परिषद के बाहर सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सब शहर के 34 वार्डों में सफाई व्यवस्था का काम करते हैं. वार्ड 10 में तैनात सफाई कर्मी रईस के साथ वंहा के पूर्व सभासद टिन्नी सिंह (Former Member Tinny Singh) ने गाली गलौज और अभद्रता की. सफाई कर्मी ने इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की लेकिन, पूर्व सभासद के तार नगर पालिका अध्यक्ष से जुड़े होने के कारण उसपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़े: नकली रुपयों की सप्लाई करने का मामला, अभियुक्त बब्लू की जमानत अर्जी खारिज

इसीलिए आज शहर के 34 वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों ने नगर पालिका के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही नगर पालिका को अल्टीमेटम दे दिया कि जब तक पूर्व सभासद के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो जाती वो कार्य बहिष्कार करेंगे. सफाई कर्मियों की इस हड़ताल से शहरवासियों को परेशानी हो रही है. शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है और नालियां बजबजा रही हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: शुक्रवार की सुबह नगर पालिका परिषद के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब शहर के 34 वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सफाई कर्मियों का आरोप है कि दो जनवरी को वार्ड 10 के पूर्व सभासद ने उसके साथ गाली गलौज व अभद्रता की. शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की. इसलिए हम ने काम ठप कर दिया और तब तक कार्य बहिष्कार करेंगे जब तक पूर्व सभासद पर कार्यवाही नहीं हो जाती.

शहर के सुपर मार्केट में संचालित नगर पालिका परिषद के बाहर सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सब शहर के 34 वार्डों में सफाई व्यवस्था का काम करते हैं. वार्ड 10 में तैनात सफाई कर्मी रईस के साथ वंहा के पूर्व सभासद टिन्नी सिंह (Former Member Tinny Singh) ने गाली गलौज और अभद्रता की. सफाई कर्मी ने इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की लेकिन, पूर्व सभासद के तार नगर पालिका अध्यक्ष से जुड़े होने के कारण उसपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़े: नकली रुपयों की सप्लाई करने का मामला, अभियुक्त बब्लू की जमानत अर्जी खारिज

इसीलिए आज शहर के 34 वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों ने नगर पालिका के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही नगर पालिका को अल्टीमेटम दे दिया कि जब तक पूर्व सभासद के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो जाती वो कार्य बहिष्कार करेंगे. सफाई कर्मियों की इस हड़ताल से शहरवासियों को परेशानी हो रही है. शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है और नालियां बजबजा रही हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.