रायबरेली: CAA और NRC को लेकर विरोध जारी है. इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने एडवोकेट अर्चना श्रीवास्तव समेत तीन अन्य आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय पदाधिकारी एडवोकेट अर्चना श्रीवास्तव के पक्ष में रायबरेली पहुंचे. इस दौरान विभिन्न पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आंदोलनकारियों को तत्काल बिना शर्त रिहा करने की मांग की है.
CAA और NRC को लेकर हो रहा प्रदर्शन
जिले में बीते बुधवार से ही CAA और NRC को लेकर शहर के टाऊन हॉल एरिया में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा था. प्रदर्शन में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं ने भारी संख्या में शिरकत की थी. इनके अलावा स्वराज इंडिया संगठन से जुड़ी एडवोकेट अर्चना श्रीवास्तव भी प्रदर्शन के दौरान बेहद सक्रिय रूप से मौजूद रही.
4 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
गुरुवार की देर रात स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से पेश आते हुए सभी प्रदर्शनकारी महिलाओं को धरना स्थल से हटाया. वहीं शुक्रवार को प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा एडवोकेट अर्चना श्रीवास्तव समेत कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
'आंदोलन को कुचला जा रहा है'
गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को स्वराज इंडिया के बैनर तले जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. मीडिया को संबोधित करते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने गैर कानूनी तरीके से लोकतांत्रिक आंदोलनों को कुचला जा रहा है.
'योगी को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं'
उत्तर प्रदेश के सत्तारूढ़ दल भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि योगी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं रह गया है. यही कारण है कि उनके और देश-प्रदेश के अन्य जागरूक संगठनों द्वारा 'योगी सरकार हटाओ, उत्तर प्रदेश बचाओ' अभियान की शुरुआत की जा रही है. तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट कर आंदोलन चलाया जाएगा और फरवरी में राज्य स्तरीय सम्मेलन के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव ध्यानी भी संगठन के युवा मंच के राज्य संयोजक राजेश सचान व पुष्कर पाल मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने के बाद उत्साहित दिखे पार्टी कार्यकर्ता