रायबरेली : पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोज गांधी ऑडिटोरियम पहुंचे. कार्यक्रम के बाद वो मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'वो सनातन धर्म को मानते हैं, क्योंकि सनातन धर्म भगवान बुद्ध के द्वारा दिए गए उपदेशों को ही कहा गया है अगर कोई सनातन धर्म को मानता है तो मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं.' उन्होंने कहा कि 'आज तक भारत कभी हिन्दू राष्ट्र था ही नहीं, जब आज तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं था तो अब हिंदू राष्ट्र हो ही नहीं सकता, क्योंकि हमारा भारतीय संविधान पंथ निरपेक्ष विचार धारा पर आधारित है. जिसमें हिंदू, मस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं सब भाई-भाई की बात को संस्कृति के रूप में मानते हैं और स्वीकारते भी हैं.'
रायबरेली में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना पर बोलते हुए कहा कि 'इसकी शुरुआत 1878 में हुई और हर दस वर्ष बाद होती रही 1931 तक. उसके बाद 2010 में हुई, लेकिन उसे शामिल नहीं किया गया. इसके बाद 2021 में जातिगत जनगणना होनी चाहिए थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इस परंपरा को खत्म कर दिया. समय-समय पर राजनीतिक दलों ने यहां तक भाजपा ने भी जातिगत जनगणना कराने की मांग की, लेकिन जब ये सत्ता में आते हैं तो इससे कतराते हैं.'
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता. छुट्टा जानवर झुंड में आकर उनकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं. अब तो इन सांडों व जानवरों की वजह से प्रत्येक दिन लोगों की मौतें हो रही हैं. हर माह 14 से 15 लोगों की मौतें इनके टकराने से हो रही हैं. भाजपा की सरकार बनाने वाले छोटे व्यापारी अभी तक जीएसटी से परेशान थे अब ईडी के द्वारा इनको परेशान किया जा रहा है. देश की ये पहली सरकार है जो सरकारी विभागों, बंदरगाहों, हवाईअड्डों रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों को उद्योगपतियों को बेच रही है. सनातन धर्म का विरोधी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'वो सनातन धर्म को मानते हैं, क्योंकि सनातन धर्म भगवान बुद्ध के द्वारा दिए गए उपदेशों को ही कहा गया है अगर कोई सनातन धर्म को मानता है तो मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं.' जूता कांड पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'जब घटना करने वाले ने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बता दिया है तो कौन क्या कह रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.'