ETV Bharat / state

सपा की सरकार बनी तो गोरखपुर में लगेगी फूलन देवी की मूर्ति, बनेगा स्मारक- सपा

रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा से सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने हाल ही में अपनी विधानसभा में पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति की स्थापना की घोषणा की थी. साथ ही इस मूर्ति की स्थापना में सपा एमएलसी राजपाल कश्यप को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया. मूर्ति स्थापना की भनक लगते ही जिला प्रशासन व अन्य दलों में हड़कंप मच गया.

गोरखपुर में लगेगी फूलन देवी की मूर्ति
गोरखपुर में लगेगी फूलन देवी की मूर्ति
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:05 PM IST

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए पैतरे शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने रायबरेली में पिछड़ों व निषादों के वोटो में सेंध लगाने के लिए दस्यु सुंदरी रहीं पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति लगाने की घोषणा कर दी. जैसे ही ये सूचना जिला प्रशासन व सत्ताधारी दल के नेताओ को लगा हड़कम्प मच गया.

आज मूर्ति की स्थापना के लिए पार्टी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया और मूर्ति की स्थापना के लिए सपा एमएलसी राजपाल कश्यप व पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय भी पहुंचे, लेकिन जिला प्रशासन ने मूर्ति स्थापना की परमिशन नहीं दी. इसके बाद दोनों नेताओं ने स्थापना स्थल से दूर ऊंचाहार के जब्बरीपुर में सभा कर मौजूदा सरकार पर पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते सपा एमएलसी राजपाल कश्यप

दरअसल, रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा से सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने हाल ही में अपनी विधानसभा में पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति की स्थापना की घोषणा की थी. साथ ही इस मूर्ति की स्थापना में सपा एमएलसी राजपाल कश्यप को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया. मूर्ति स्थापना की भनक लगते ही जिला प्रशासन व अन्य दलों में हड़कंप मच गया.

जिले के हिन्दू संगठनों ने इस मूर्ति स्थापना का विरोध किया साथ ही जिला प्रशासन ने मूर्ति स्थापना की जगह बनाये गए चबूतरे को अवैध घोषित कर दिया. चबूतरे को भी तोड़ दिया गया, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय व सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ऊंचाहार के जब्बरीपुर गांव पहुंचे. मौके पर मौजूद जिला प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया. जिसपर दोनों सपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया.



सपा एमएलसी राजपाल कश्यप से मूर्ति स्थापना पर सवाल किया गया तो वो सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अघोषित इमरजेंसी प्रदेश में लगा दी है. मूर्ति तैयार है, लेकिन इन्होंने हमें परमिशन नहीं दी. हमे वहा जाने से रोक दिया. सत्ता समर्थित गुंडों ने चबूतरे को तोड़ दिया. ये सरकार निषाद व पिछड़ों के नेताओ का अपमान कर रही है. इन्होंने वीर सावरकर का चित्र विधानसभा में लगा दिया, उनका आजादी में क्या योगदान था.

उन्होंने कहा कि पिछड़ों व निषादों के वोट ले लिए, लेकिन उनका संम्मान नहीं किया. कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम चारों दिशाओं में फूलन देवी, निषादराज, एकलव्य व कश्यप ऋषि की मूर्ति लगवायेंगे. साथ ही भव्य स्मारक बनवाएंगे. अगर फूलन देवी अपराधी है तो मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के ऊपर भी कई मुकदमे है क्या वो इस्तीफा देंगे. बीजेपी दलितों व पिछडो के खिलाफ राजनीति करती है. ये गोडसे व वीर सावरकर की मूर्ति लगवायेंगे, लेकिन वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति नहीं लगने देंगे. हमारी सरकार आई तो हम गोरखपुर में फूलन देवी की मूर्ति लगवायेंगे भव्य स्मारक बनवाएंगे.

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए पैतरे शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने रायबरेली में पिछड़ों व निषादों के वोटो में सेंध लगाने के लिए दस्यु सुंदरी रहीं पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति लगाने की घोषणा कर दी. जैसे ही ये सूचना जिला प्रशासन व सत्ताधारी दल के नेताओ को लगा हड़कम्प मच गया.

आज मूर्ति की स्थापना के लिए पार्टी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया और मूर्ति की स्थापना के लिए सपा एमएलसी राजपाल कश्यप व पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय भी पहुंचे, लेकिन जिला प्रशासन ने मूर्ति स्थापना की परमिशन नहीं दी. इसके बाद दोनों नेताओं ने स्थापना स्थल से दूर ऊंचाहार के जब्बरीपुर में सभा कर मौजूदा सरकार पर पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते सपा एमएलसी राजपाल कश्यप

दरअसल, रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा से सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने हाल ही में अपनी विधानसभा में पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति की स्थापना की घोषणा की थी. साथ ही इस मूर्ति की स्थापना में सपा एमएलसी राजपाल कश्यप को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया. मूर्ति स्थापना की भनक लगते ही जिला प्रशासन व अन्य दलों में हड़कंप मच गया.

जिले के हिन्दू संगठनों ने इस मूर्ति स्थापना का विरोध किया साथ ही जिला प्रशासन ने मूर्ति स्थापना की जगह बनाये गए चबूतरे को अवैध घोषित कर दिया. चबूतरे को भी तोड़ दिया गया, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय व सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ऊंचाहार के जब्बरीपुर गांव पहुंचे. मौके पर मौजूद जिला प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया. जिसपर दोनों सपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया.



सपा एमएलसी राजपाल कश्यप से मूर्ति स्थापना पर सवाल किया गया तो वो सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अघोषित इमरजेंसी प्रदेश में लगा दी है. मूर्ति तैयार है, लेकिन इन्होंने हमें परमिशन नहीं दी. हमे वहा जाने से रोक दिया. सत्ता समर्थित गुंडों ने चबूतरे को तोड़ दिया. ये सरकार निषाद व पिछड़ों के नेताओ का अपमान कर रही है. इन्होंने वीर सावरकर का चित्र विधानसभा में लगा दिया, उनका आजादी में क्या योगदान था.

उन्होंने कहा कि पिछड़ों व निषादों के वोट ले लिए, लेकिन उनका संम्मान नहीं किया. कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम चारों दिशाओं में फूलन देवी, निषादराज, एकलव्य व कश्यप ऋषि की मूर्ति लगवायेंगे. साथ ही भव्य स्मारक बनवाएंगे. अगर फूलन देवी अपराधी है तो मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के ऊपर भी कई मुकदमे है क्या वो इस्तीफा देंगे. बीजेपी दलितों व पिछडो के खिलाफ राजनीति करती है. ये गोडसे व वीर सावरकर की मूर्ति लगवायेंगे, लेकिन वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति नहीं लगने देंगे. हमारी सरकार आई तो हम गोरखपुर में फूलन देवी की मूर्ति लगवायेंगे भव्य स्मारक बनवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.