रायबरेलीः लॉक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं को लेकर जनता में असंतोष न होने पाएं इसी मकसद से जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन शहर के इलाकों में भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने सीधे लोगों से मुखातिब होते हुए कुशल क्षेम पूछने के साथ ही जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति के बाबत भी जानकारी ली.
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जनपद को रेड जोन में डाला गया है. इसलिए प्रशासन हर तरह के ऐहतियात बरत रहा है. इसी क्रम में जहां जिले के आलाधिकारी अपने विभागीय मातहतों को निर्देश देने के साथ ही मनोबल बढ़ाते भी नजर आए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने हॉट स्पाट क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान स्थानीय लोगों से रमजान माह में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिलाया.
साथ ही नगर क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सतर्क व सुरक्षित रहने की हिदायत देते नजर आए.