रायबरेली: सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पूर्व सांसद सीएन सिंह से मिलने जा रहे थे. इस दौरान रायबरेली पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया. फिर जिले की सीमा बछरावां टोल प्लाजा के पास रोककर गिरफ्तार किया गया. बाद में सशर्त रायबरेली शहर तक आने की इजाजत दी गई. इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ एमएलसी सुनील सिंह साजन, एमएलसी उदयवीर सिंह और सपा विधायक व प्रवक्ता मनोज पांडेय समेत बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
'सरकार के इशारे पर हमें रोका गया'
शहर के सारस होटल में मीडिया से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बीजेपी पर हमलावर दिखे. नरेश उत्तम के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे से वह बहुखंडी स्थित विधायक निवास से प्रतापगढ़ जाने के लिए निकले, लेकिन सरकार के इशारे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. किसी तरह वह बछरावां बॉर्डर पर टोल प्लाजा पहुंचे, जहां पुलिस ने बिना कुछ बताए ही सब को करीब डेढ़ घंटे तक रोके रखा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, जनपद प्रतापगढ़ में पूर्व सांसद सीएन सिंह की दुखद मृत्यु पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अच्छन खान की मृत्यु पर पार्टी के कई नेताओं की मृत्यु पर दुख व्यक्त करने प्रतापगढ़ जा रहे थे. सरकार के इशारे पर हमें रोका गया. सुनील साजन वहां आंए. थोड़ा आगे जाने पर हमें गिरफ्तार किया गया. बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है.
'सीएम योगी हैं गुनाहों के देवता'
सपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बताया कि हम सब प्रतापगढ़ जा रहे थे. रायबरेली पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर यहां रोक रखा है. सुनील सिंह साजन ने कहा कि योगी सरकार का यह डर मुझे अच्छा लगा. अखिलेश यादव से सीएम डर रहे हैं. यह अच्छा लग रहा है. हम सब प्रतापगढ़ में पूर्व सांसद सीएन सिंह समेत अन्य सपा नेताओं की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी अपराधी का संरक्षण योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में गुनाहों के देवता बन गए हैं.