ETV Bharat / state

सोनिया गांधी ने रायबरेली जिला अस्पताल को दिए 25 ऑक्सीजन सिलेंडर

रायबरेली में कोरोना की मार झेल रहे आम लोगों को राहत पहुंचाते हुए सांसद सोनिया गांधी ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए हैं. ये सिलेंडर जिला अस्पताल को दिए गए हैं.

author img

By

Published : May 2, 2021, 8:14 AM IST

सोनिया गांधी ने भेजे 25 ऑक्सीजन सिलेंडर
सोनिया गांधी ने भेजे 25 ऑक्सीजन सिलेंडर

रायबरेली: कोरोना की मार झेल रहे जिले को अब सांसद और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का सहारा मिला है. सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों की जरूरतों को देखते हुए 25 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि संकट के इस दौर में जिले में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत न हो, इसको लेकर सांसद सोनिया गांधी बेहद गंभीर हैं. उन्हीं के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने जिला अस्पताल को 25 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएं हैं. यह सभी 'डी टाइप' जंबो सिलेंडर हैं, जिन्हें अस्पताल के प्रभारी व सीएमएस डॉ. एन के श्रीवास्तव की मौजूदगी में चिकित्सालय प्रशासन को सौंपे गए हैं.

जिलाध्यक्ष का दावा है कि सांसद ने पहले भी डीएम को पत्र लिखकर अपनी निधि से कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने की बात कही थी. खुद सांसद प्रतिनिधि भी ऑक्सीजन की जिले में निर्बाध व्यवस्था कराने में जुटे हैं.

पढ़ें: रायबरेली में बीजेपी विधायक के लापता होने का लगा पोस्टर

रायबरेली के अलावा अमेठी को भी भिजवाएं सिलेंडर

अच्छी बात यह रही कि रायबरेली के साथ-साथ अमेठी में भी सिलेंडर मुहैया कराए गए. महामारी की त्रासदी झेल रहे दोनों जनपदों के हालात पर खुद गांधी परिवार की तरफ से नजर बनाए रखने की बात कही जा रही है.

रायबरेली: कोरोना की मार झेल रहे जिले को अब सांसद और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का सहारा मिला है. सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों की जरूरतों को देखते हुए 25 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि संकट के इस दौर में जिले में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत न हो, इसको लेकर सांसद सोनिया गांधी बेहद गंभीर हैं. उन्हीं के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने जिला अस्पताल को 25 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएं हैं. यह सभी 'डी टाइप' जंबो सिलेंडर हैं, जिन्हें अस्पताल के प्रभारी व सीएमएस डॉ. एन के श्रीवास्तव की मौजूदगी में चिकित्सालय प्रशासन को सौंपे गए हैं.

जिलाध्यक्ष का दावा है कि सांसद ने पहले भी डीएम को पत्र लिखकर अपनी निधि से कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने की बात कही थी. खुद सांसद प्रतिनिधि भी ऑक्सीजन की जिले में निर्बाध व्यवस्था कराने में जुटे हैं.

पढ़ें: रायबरेली में बीजेपी विधायक के लापता होने का लगा पोस्टर

रायबरेली के अलावा अमेठी को भी भिजवाएं सिलेंडर

अच्छी बात यह रही कि रायबरेली के साथ-साथ अमेठी में भी सिलेंडर मुहैया कराए गए. महामारी की त्रासदी झेल रहे दोनों जनपदों के हालात पर खुद गांधी परिवार की तरफ से नजर बनाए रखने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.