रायबरेली : गुरुवार को गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोराई गांव में एक कलियुगी बेटे ने मां के पैसे न देने पर उसे फरसा मारकर कर दी. मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. वहीं, घटना के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है. आसपास के क्षेत्र में इसी घटना की चर्चा हो रही है.
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोराई गांव निवासी बलवंत साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार देर शाम उनके पुत्र ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए अपनी मां से रुपये मांगे. उन्होंने पैसा न होने की बात कही जिससे मां व बेटे में कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान आरोपी बेटे नीरज ने पास में रखे फरसे को उठाया और मां पर हमला कर दिया. वार इतना घातक था कि मृतका गौरी की मौके पर ही मौत हो गई. ये देख आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. वहीं, चीख पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः प्रेमी-प्रेमिका की गोली लगने से मौत, नहर की पटरी मिला शव
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप