ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी आज आएंगी रायबरेली, कर सकती हैं बड़ा एलान - रायबरेली समाचार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. सलोन विधानसभा के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि इस मंत्री संसदीय क्षेत्र को बड़ी योजनाओं का सौगात दे सकती हैं.

विधायक दल बहादुर कोरी
विधायक दल बहादुर कोरी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 1:37 PM IST

रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. दौरे की शुरुआत में सबसे पहले रायबरेली जनपद के सलोन तहसील में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगी. अमेठी सांसद के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है.

सलोन विधानसभा के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि केंद्रीय मंत्री अपने दौरे में सलोन को लेकर जरूर बड़ी घोषणा कर सकती हैं. उन्होंने इस बाबत पहले से ही जानकारी ले रखी है और आने वाले समय में सलोन को बड़ी सौगात जल्द मिलेगी.

विधायक दल बहादुर कोरी से ईटीवी भारत की बातचीत.

विकास कार्यो में तेजी लाना है मकसद
विधायक दल बहादुर कोरी के अनुसार केंद्रीय मंत्री का दौरा सही मायनों में बेहद खास है. इस दौरान वह विकास कार्यों की जमीनी सूरत को परखेंगी. साथ ही दौरे का मकसद अमेठी में विकास को गति देना है. नई योजनाओं के शिलान्यास के अलावा तैयार हो चुकी योजनाओं के लोकार्पण का भी कार्यक्रम है.

कोरोना के दौर में भी जनता के संपर्क में थीं केंद्रीय मंत्री

कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह पहला अमेठी का दौरा होने के सवाल पर सलोन विधायक कहते हैं कि भले ही इस दौरान वह दौरा न कर सकी हों, पर लगातार स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहीं. उनकी समस्याओं का निराकरण करती रहीं. इसके साथ ही तमाम योजनाओं के बाबत वह अधिकारियों को भी दिशा निर्देश देती रहीं. हां, दौरे के दौरान वह जमीनी हकीकत को परखने के काम करेंगी और बड़ी घोषणा भी करेंगी.

सलोन को स्मृति ईरानी ने दी है कई सौगात
भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने दावा किया कि सलोन को केंद्रीय मंत्री द्वारा कई करोड़ की सौगात पहले ही दी जा चुकी है. 375 करोड़ का पावर प्लांट सलोन विकासखंड के सिरसिरा गांव में बन रहा है. इसके अलावा 18 करोड़ का पॉलिटेक्निक और 29 करोड़ की सड़कें अभी तक दी जा चुकी हैं. 20 अक्टूबर को उनके द्वारा सलोन को निश्चित ही बड़ी सौगात दी जाएगी. इसीलिए केंद्रीय मंत्री का यह दौरा बेहद खास है.

रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. दौरे की शुरुआत में सबसे पहले रायबरेली जनपद के सलोन तहसील में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगी. अमेठी सांसद के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है.

सलोन विधानसभा के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि केंद्रीय मंत्री अपने दौरे में सलोन को लेकर जरूर बड़ी घोषणा कर सकती हैं. उन्होंने इस बाबत पहले से ही जानकारी ले रखी है और आने वाले समय में सलोन को बड़ी सौगात जल्द मिलेगी.

विधायक दल बहादुर कोरी से ईटीवी भारत की बातचीत.

विकास कार्यो में तेजी लाना है मकसद
विधायक दल बहादुर कोरी के अनुसार केंद्रीय मंत्री का दौरा सही मायनों में बेहद खास है. इस दौरान वह विकास कार्यों की जमीनी सूरत को परखेंगी. साथ ही दौरे का मकसद अमेठी में विकास को गति देना है. नई योजनाओं के शिलान्यास के अलावा तैयार हो चुकी योजनाओं के लोकार्पण का भी कार्यक्रम है.

कोरोना के दौर में भी जनता के संपर्क में थीं केंद्रीय मंत्री

कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह पहला अमेठी का दौरा होने के सवाल पर सलोन विधायक कहते हैं कि भले ही इस दौरान वह दौरा न कर सकी हों, पर लगातार स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहीं. उनकी समस्याओं का निराकरण करती रहीं. इसके साथ ही तमाम योजनाओं के बाबत वह अधिकारियों को भी दिशा निर्देश देती रहीं. हां, दौरे के दौरान वह जमीनी हकीकत को परखने के काम करेंगी और बड़ी घोषणा भी करेंगी.

सलोन को स्मृति ईरानी ने दी है कई सौगात
भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने दावा किया कि सलोन को केंद्रीय मंत्री द्वारा कई करोड़ की सौगात पहले ही दी जा चुकी है. 375 करोड़ का पावर प्लांट सलोन विकासखंड के सिरसिरा गांव में बन रहा है. इसके अलावा 18 करोड़ का पॉलिटेक्निक और 29 करोड़ की सड़कें अभी तक दी जा चुकी हैं. 20 अक्टूबर को उनके द्वारा सलोन को निश्चित ही बड़ी सौगात दी जाएगी. इसीलिए केंद्रीय मंत्री का यह दौरा बेहद खास है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.