रायबरेली: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को ट्यूबवेल पर सो रहे वायरलेस विभाग में तैनात एक दारोगा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना के दस माह बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई. आज मृतक की बहन इंसाफ के लिए एसपी ऑफिस पहुंच गई और पुलिस अधीक्षक से मामले के खुलासे के लिए गुजारिश की.
क्या है पूरा मामला
- सुनीता नाम की महिला के भाई धर्मेंद्र गौतम की हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में 20 अगस्त को हत्या कर दी गई थी.
- धर्मेंद्र अमेठी में पुलिस विभाग के वायरलेस महकमे में दारोगा के पद पर तैनात थे.
- पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने पर निराश मृतक की बहन सोमवार को न्याय के लिए एसपी के पास पहुंच गई.
- उन्होंने पीड़िता को 23 मई के बाद कार्रवाई करने और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया.
- मामले पर जब अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले की विवेचना किये जाने की बात जरूर कही साथ ही सबूत मिलते ही आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही.