रायबरेली: आईएससी बोर्ड ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस परीक्षा में जिले के नामचीन मिशनरीज स्कूलों के बच्चों ने बेहतरीन परिणाम दिए. हालांकि बोर्ड द्वारा इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई पर जिले के टॉपरों में ज्यादातर छात्राएं ही अव्वल आईं.
आईएससी के कक्षा 12 के परिणामों में शहर के सेंट पीटर्स स्कूल की कात्यायनी सिंह ने 96.75 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वाधिक नंबर लाने में कामयाब रही. इस परीक्षा में दूसरे नंबर रहीं शाम्भवी सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. आदित्य बाजपेई 94.25 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं दसवीं के परिणामों में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के हर्ष मिश्र ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रहे. वहीं अनुष्का तिवारी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे नंबर पर सेंट पीटर्स स्कूल के शिवेंद्र सिंह 97 प्रतिशत अंकों के साथ काबिज रहे. शहर के आईटीआई कॉलोनी के पास गवर्नमेंट कांट्रेक्टर गिरिजेश सिंह की बेटी शांभवी सिंह ने 12वीं 95.25 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया.
नौसेना में जाकर देशसेवा करना चाहती हैं टॉपर शांभवी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेधावी छात्रा ने सबसे पहले अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ स्कूल टीचर्स को दिया. शांभवी ने बताया कि सबसे पहले वो बीटेक करने के बाद सीडीएस की परीक्षा को पास करना चाहती है. उसके बाद भारतीय सेना के प्रमुख अंग इंडियन नेवी को ज्वॉइन करके देश की रक्षा में योगदान देना चाहती हैं.
माता-पिता के लिए गौरव के हैं क्षण
शांभवी के पिता गिरिजेश सिंह कहते हैं कि उन्हें बेटी की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. एक दिन जरूर वह भारतीय नौसेना का हिस्सा बनेगी. वहीं शांभवी की मां कहती हैं कि उन्हें खुद पर गर्व है कि शांभवी उनकी बेटी है और उसने आज पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.