रायबरेलीः योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का दावा करती है. इसके तहत सरकार ने कई बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई भी की है. लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला रायबरेली के लालगंज तहसील का है. जहां कोइहरा गांव में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रिश्वत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले के संज्ञान में आने पर एसडीएम लालगंज ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- शर्म करो सरकार! मदद तो नहीं पहुंची, मौत के बाद भी लगा दी चुनाव में ड्यूटी
जिले की लालगंज तहसील के कोइहरा गांव में तैनात लेखपाल छोटे लाल साहू का अपने कार्यालय में बैठे हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में वो किसी मामले में रिपोर्ट लगाने के बाद रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं. छिपकर बनाए गए इस वीडियो में लेखपाल को कुछ पैसे दिए जा रहे हैं. जिसे छिपाकर लेखपाल रख लेता है. वीडियो में पैसा देने वाले का चेहरा नहीं दिख रहा है. हालांकि ये पैसा देने के वीडियो में फिर से लेनदेन की बात हो रही है. किसी शख्स की आवाज आ रही है कि साहब हमारा काम करा दीजिए, जितना खर्चा होगा दिया जाएगा. जिसके बाद लेखपाल काम करने की हामी भर रहा है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं. एसडीएम लालगंज ने लेखपाल छोटे लाल साहू को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.