रायबरेली: जिले में शनिवार को सरदार सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद सोनिया गांधी के कार्यालय का घेराव करते हुए जिलाध्यक्ष के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अनुसूचित और पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. इसके विरोध में सोनिया गांधी को संसद में आवाज उठानी चाहिए.
सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन को घेर लिया. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद कांग्रेसी जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ बाहर आए. सरदार सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष तीन माह के समय के भीतर सरकार द्वारा अनुसूचित, पिछड़े और अन्य को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की साजिश के विरोध में संसद में आवाज उठाएं. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सरदार सेना सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत
आज सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौैंपा है. जिसमें उन्होंने सांसद सोनिया गांधी से वर्तमान सरकार द्वारा आरक्षण को समाप्त करने के विरोध में संसद में आवाज उठाने की मांग की है.
पंकज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष