रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गुरुवार की शाम अचानक घर से लापता हो गया था. शुक्रवार को लापता युवक का शव कानपुर में मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद परिजनों ने शनिवार को हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाकर सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
ऊंचाहार कोतवाली के गनपी रामसांडा गांव निवासी प्रमोद मौर्या ने बताया कि गुरुवार की शाम भाई संतोष मौर्या (22) घर में सोया था. शुक्रवार की सुबह वह अपने बिस्तर से गायब मिला. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद पता चला कि उसका शव कानपुर में पाया गया है. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर घर पहुंचे. शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने संतोष की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाकर लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर ऊंचाहार कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलावाया.
ऊंचाहार कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि लापता युवक का शव कानपुर में मिला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- घूस लेने वाला प्रवर्तन अधिकारी निलंबित, 22 अफसर फील्ड से हटाए गए