रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र की सर्राफा बाजार में रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर सर्राफा व्यापारी से लूटपाट की. व्यापारी जब तक शोर मचाता तब तक बदमाश रफूचक्कर हो गए. लूटे गए जेवरातों की कीमत पीड़ित व्यापारी एक करोड़ बता रहा है. वहीं, पुलिस जेवरातों की किमत 65 लाख रुपये बता रही है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है. इस घटना के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी जब बदमाशों का पता नहीं चला तो, व्यापारी आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सोमवार को आईजी लखनऊ ने थाने पहुंचकर अधीनस्थों को तत्काल मामले के खुलासे का अल्टीमेटम दिया.
इसे भी पढ़े-Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार
जानकारी के मुताबिक लालगंज सर्राफा बाजार में अनंत सोनी उर्फ गोलू की दुकान है. रविवार की शाम अनंत दुकान बंद कर तैयार किए गए जेवरातों का बैग लेकर घर जा रहे थे. वह कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर रोक दिया. बदमाशों ने अनंत के साथ हाथापाई की और जेवरात से भरा बैग छीन लिया. अनंत के शोर मचाने पर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए. अनंत ने बैग में रखे जेवरातों की कीमत लगभग एक करोड़ के करीब बताई है. अनंत ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही खुद एसपी रायबरेली अपने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी से जेवरात की लूट की सूचना मिली. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. तहकीकात के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ आई जी जोन तरुण गाबा खुद कोतवाली पहुंचे. उन्होंने तत्काल इस मामले के खुलासे का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़े-फर्जी एसओजी टीम के 9 सदस्य गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी को लूटा था