रायबरेली : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची मंगलवार को जारी होने की उम्मीद थी. दिनभर तमाम दावेदारों से लेकर आम जनता तक इसे जानने की उत्सुकता देखने को मिली. लेकिन, डीएम की गैर मौजूदगी के कारण ये सूची मंगलवार को जारी नहीं हो सकी. अब बुधवार को इसके जारी होने की उम्मीद है.
डीएम का साइन नहीं होने से अटका सूची का प्रकाशन
दरअसल ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण की फाइनल सूची मंगलवार को जारी होने थी. लेकिन, बिना जिलाधिकारी के साइन के यह अटक गई. हालांकि विकास और पंचायती राज विभाग समेत अन्य संबंधित विभाग के अफसरों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन डीएम के जिले से बाहर होने के कारण उनके सूची पर उनके हस्ताक्षर नहीं हो सके. जिसके कारण सूची का प्रकाशन नहीं हो सका. अब बुधवार को इसे जारी किए जाने की तैयारी है.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण की प्रस्तावित सूची प्रकाशित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 2 दिन का समय निर्धारित किया था. आज यानी 3 मार्च तक हर हाल में यह लिस्ट प्रकाशित की जानी है.
मंगलवार देर रात तक सीडीओ दफ्तर में तैयार सूची पर डीएम के हस्ताक्षर का इंतजार होता रहा. डीपीआरओ समेत अन्य अफसर भी मौके पर मौजूद रहे. जिलाधिकारी के जिले से बाहर होने के कारण साबित सूची जारी नहीं हो सकी. अधिकारियों के मुताबिक जिलेभर की सूची तैयार हो चुकी है. इसे जिला अधिकारी के समक्ष रखा जाएगा उन की मुहर लगने के बाद बुधवार को इसका प्रकाशन होगा.
दिन भर चला कयासों का दौर
सीटों के आरक्षण को लेकर मंगलवार को दिनभर तमाम लोगों की धड़कनें बढ़ी रहीं. अफसरों ने मंगलवार को सूची प्रकाशित करने की उम्मीद जताई थी, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई थी. पूरे दिन विकास भवन में लोगों की भीड़ देखी गयी. तमाम दावेदार जिला मुख्यालय के चक्कर लगाते देखे गए. लेकिन, देर शाम तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी.