रायबरेली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया. इस पर रायबरेली के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े प्रावधानों को लेकर ज्यादा राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी है. वहीं बजट में देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर देने की पहल का लोगों ने स्वागत किया है.
- तत्काल बजट को लेकर किसी निष्कर्ष पर निकलना अभी सही नहीं होगा.
- सरकार से इनकम टैक्स स्लैब रेंज में बढ़ोतरी की उम्मीद थी.
- 8 लाख तक के वार्षिक आय को कर के दायरे से छूट दिए जाने की सरकार से मांग थी.
- बजट से थोड़ी निराशा है.
- नौकरी को लेकर बजट में कुछ ठोस नहीं दिखा, इसलिए बजट से निराश हैं.
- बेहद अच्छा लगा कि कई वर्षों बाद देश की महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया.
- बजट में शिक्षा को लेकर कई बातों का उल्लेख है, जिससे देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिलेगा.
पूरे बजट में मेन फोकस गांव, गरीब और किसान ही रहा है. एक करोड़ रसोई गैस कनेक्शन के लक्ष्य के अलावा कई किलोमीटर मेट्रो ट्रेन चलाने की बात भी कही गई है. इसके अलावा विदेशी छात्रों को भारत में शिक्षा के द्वार खोलने से लेकर देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने तक सरकार की नीति और नियत दोनों ही अच्छी है.
-सुरेश सिंह, व्यवसायी