रायबरेली: जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर सुबह से ही राशन के लिए भारी संख्या में भीड़ देखी गई. विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी लाइनें राशन के लिए लगी मिली. इस दौरान कोटेदारों द्वारा उनके कार्ड के मुताबिक उन्हें राशन वितरण किया गया. हालांकि कुछ जगह वितरण प्रणाली को लेकर शिकायत भी अधिकारियों को मिल रही थी और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई के भी निर्देश दिए.
लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़े पैमाने पर रियायत देने की बात कही गयी थी. यही कारण है कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली.
बता दें कि अन्त्योदय कार्ड धारकों और मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण के निर्देश दिए गए थे. वहीं पात्र गृहस्थी के लोगों को पहले की भांति भुगतान निर्धारित दरों पर भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें- रायबरेली: जरूरत की सामग्री घर-घर पहुंचाएगा जिला प्रशासन