रायबरेली: लॉकडाउन की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने खुद ट्रैफिक की कमान थामी. वह लोगों से बेवजह घर से निकलने का कारण पूछती नजर आईं. इस दौरान बिना जरूरी काम के घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए गाड़ी सीज करने का आदेश दिया साथ ही कुछ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए.
डीएम शुभ्रा सक्सेना बुधवार देर शाम लॉकडाऊन के दौरन शहर के हालातों का जायजा लेने डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंची. ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सड़कों पर वाहनों के चलने पर डीएम खुद ही लोगों से पूछताछ करने लगीं.
इस दौरान कुछ ने जब दवाई लाने की बात कही तब डीएम ने डॉक्टर के मेडिकल प्रिसक्रिप्शन और पर्चे के अलावा मेडिकल स्टोर के बिल के बाबत भी जानकारी हासिल की. साथ ही मौके पर मौजूद रहे पुलिस बल को कड़े शब्दों में नसीहत देते हुए लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना : जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल