ETV Bharat / state

Raebareli Murder: घर में सो रहे 12 वर्षीय किशोर की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - Raebareli Teen Murder

रायबरेली में एक 12 वर्षीय किशोर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या ( Raebareli Teen murdered) कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:16 PM IST

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया.

रायबरेलीः भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को अचानक सनसनी फैल गई. जहां गांव के एक घर के कमरे में बहन के साथ सो रहे 12 वर्षीय बच्चे का खून से सना रक्त रंजित शव पाया गया. बच्चे का पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. जबकि मां एक निमंत्रण में गई हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

भदोखर थाना क्षेत्र के गुसवापुर गांव निवासी कल्लू पासी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. वहीं, रविवार को उसकी पत्नी किसी निमन्त्रण में शामिल होने के लिए गई थी. कल्लू पासी के घर में उसका पुत्र प्रियांशु व उसकी बेटी ही केवल मौजूद थी. दोनों भाई बहन रात को घर के अंदर एक ही कमरे में सो रहे थे. वहीं, सोमवार की सुबह उसके 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु का खून से सना शव घर के अंदर ही पाया गया. उसकी कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. सुबह शोर सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मासूम प्रियांशु का गला वहीं रखी कुल्हाड़ी से काटा गया था. किशोर का खून से लथपथ शव देखकर गार्मीण भी दंग रह गए. गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बंद कमरे का दरवाजा किसने खोला. जिससे हत्यारा कमरे में पहुंचकर मासूम को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें वारदात की जानकारी हुई है. मामले की सूचना तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव व कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- Raped in Banda: 9 साल की भतीजी से दुष्कर्म करने वाले चाचा के घर पर चला बुलडोजर

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया.

रायबरेलीः भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को अचानक सनसनी फैल गई. जहां गांव के एक घर के कमरे में बहन के साथ सो रहे 12 वर्षीय बच्चे का खून से सना रक्त रंजित शव पाया गया. बच्चे का पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. जबकि मां एक निमंत्रण में गई हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

भदोखर थाना क्षेत्र के गुसवापुर गांव निवासी कल्लू पासी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. वहीं, रविवार को उसकी पत्नी किसी निमन्त्रण में शामिल होने के लिए गई थी. कल्लू पासी के घर में उसका पुत्र प्रियांशु व उसकी बेटी ही केवल मौजूद थी. दोनों भाई बहन रात को घर के अंदर एक ही कमरे में सो रहे थे. वहीं, सोमवार की सुबह उसके 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु का खून से सना शव घर के अंदर ही पाया गया. उसकी कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. सुबह शोर सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मासूम प्रियांशु का गला वहीं रखी कुल्हाड़ी से काटा गया था. किशोर का खून से लथपथ शव देखकर गार्मीण भी दंग रह गए. गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बंद कमरे का दरवाजा किसने खोला. जिससे हत्यारा कमरे में पहुंचकर मासूम को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें वारदात की जानकारी हुई है. मामले की सूचना तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव व कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- Raped in Banda: 9 साल की भतीजी से दुष्कर्म करने वाले चाचा के घर पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.