रायबरेली: डीएम शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर समेत जिला अस्पताल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने L-1 कोविड केयर यूनिट का जायजा लिया.
डीएम ने निरक्षण के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के अलावा साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की नसीहत दी. शहर के किला बाजार समेत घनी बस्ती इलाकों का भी निरक्षण करते हुए डीएम-एसपी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बाबत जागरूक करते नजर आए.
बता दें कि शुक्रवार को ही जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 12 हो गई है. इस सभी कोरोना संक्रमितों को फिलहाल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने L-1 कोविड केयर यूनिट में शिफ्ट करके इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धन ही नहीं जन की कमी से भी जूझ रहे उद्यमी, राहत की दरकार