रायबरेली: कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी में जमीन के कब्जेदारों को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की. बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम के विरोध में कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी में कब्जेदारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. कब्जेदार प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बैठ गए. इसकी वजह से लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाई-वे पर ट्रैफिक ठप हो गया और जाम लग गया.
लाइनमैन को लेकर पहुंचे अधिकारी
शुक्रवार को कब्जेदारों के विद्युत कनेक्शन कटाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ लाइन मैन को लेकर मौके पर पहुंचा. जिला प्रशासन ने सभी कब्जेदारों के कनेक्शन कटवा दिए. प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में रायबरेली शहर के सिविल लाइन्स चौराहे पर बड़ी संख्या में मौजूद कब्जेदारों ने पहले विरोध किया फिर थोड़ी ही देर में रोड पर कब्जा जमा लिया.
प्रशासन की तैयारी फेल
प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पहले से मौजूद प्रशासन की तैयारी फेल साबित हुई. देखते ही देखते हाई-वे पर लंबा जाम नजर आने लगा. वहीं, परिवार समेत कब्जेदार सड़क पर डेरा डालकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन कुछ नहीं कर पाए. सोसाइटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.