रायबरेली : कहने को तो रायबरेली का नाम वीवीआईपी जिलों में शुमार है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से रोज दो-चार होना पड़ता है. बुधवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जिले के एकमात्र बस स्टॉप का. यहां से हजारों की तादाद में रोजाना लोग यात्रा करते हैं, लेकिन जहां पर बैठकर वह बसों का इंतजार करते है, उस बिल्डिंग की हालत बेहद जर्जर है. लोग जान जोखिम में डाल कर वहां बैठते हैं.
वीवीआईपी जिले का हाल
- दरअसल, जिले की सांसद सोनिया गांधी हैं, जिसकी वजह से रायबरेली को वीवीआईपी का दर्जा प्राप्त है.
- यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दो-चार होना पड़ रहा है.
- जिले में बने बस स्टॉप की जर्जर अवस्था इसका एक उदाहरण है.
- इसकी इमारत सालों पहले बनी थी, जो अब जर्जर हो चुकी है.
- यहां आने वाले हजारों यात्री इसी इमारत में बैठकर बसों का इंतजार करते हैं.
- वहां मौजूद यात्री लल्लू प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आंधी-पानी आ जाये तो कभी भी इमारत गिर सकती है, जिससे चोट लग सकती है.
- इस मामले पर जब सहायक क्षेत्रीय अधिकारी कैलाश राम से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे अपने कार्यालय में नहीं थे. उन्होंने फोन पर बताया कि बजट का अभाव है.