रायबरेली: कृषि विज्ञान केंद्र मधुमक्खी पालन पर किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा. यह ट्रेनिंग कैंप 20 जून को दरियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया जाएगा.
मधुमक्खी पालन के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
- किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के लिए केंद्र सरकार कई कार्यक्रम चला रही है.
- ट्रेनिंग कैंपों के माध्यम से किसनों को उन्नत खेती के तरीके बताए जाते हैं.
- रायबरेली में भी वैज्ञानिक विधि द्वारा खेती करने के उपायों की जानकारी देने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित होते हैं.
- 20 जून को दरियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मधुमक्खी पालन के संबंध में किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.
- प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिए दी जाने वाली मदद के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी.
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ एक्सपर्ट सलाह के जरिए मधुमक्खी पालन से जुड़ी बारीकियों की जानकारी किसानों को दी जाएगी. रायबरेली प्रदेश में शहद उत्पादन के मामले में बेहतर जनपदों में शुमार है. जिले में कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने मधुमक्खी पालन के जरिए समृद्धि की राह पकड़ी है.
-डॉ. एसवी सिंह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र