रायबरेलीः जिले की ऊंचाहार सीएचसी में बिजली की तार की चपेट में आने से एक लिपिक की मौत हो गई. सीएचसी परिसर में बिजली का तार ट्रांसफार्मर से टूटकर लिपिक के ऊपर गिर गयी, जिससे वह करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. तत्काल उसे सीएचसी में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना से परिजनों कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के वक्त परिसर में मौजूद प्रमोद कुमार ने बताया कि लिपिक संतोष कुमार सीएचसी परिसर में ही एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. उनके बगल में लगे खम्भे पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. उससे बिजली की तार निकली हुई थी. अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और एक बिजली का तार टूटकर लिपिक संतोष कुमार के ऊपर गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उन्हें बिजली का जोर का झटका लगा और वो झुलस गए.
प्रमोद के अनुसार, आनन-फानन में बिजली कनेक्शन बंद कराकर उन्हें सीएचसी के अंदर इलाज के लिए ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक ने उनका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सीएचसी के कर्मचारियों ने उनके परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर में मौके पर परिजन और पुलिस दोनों पहुंच गए. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग