ETV Bharat / state

सीएचसी में तैनात लिपिक की करंट लगने से मौत, ट्रांसफार्मर से टूटकर गिरा था तार

रायबरेली के एक सीएचसी में बिजली का तार गिरने पर लगे करंट से लिपिक गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. लिपिक परिसर में स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था.

Rai Bareilly Unchahar CHC clerk died
Rai Bareilly Unchahar CHC clerk died
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:40 PM IST

चश्मदीद प्रमोद कुमार ने दी घटना की जानकारी.

रायबरेलीः जिले की ऊंचाहार सीएचसी में बिजली की तार की चपेट में आने से एक लिपिक की मौत हो गई. सीएचसी परिसर में बिजली का तार ट्रांसफार्मर से टूटकर लिपिक के ऊपर गिर गयी, जिससे वह करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. तत्काल उसे सीएचसी में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना से परिजनों कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के वक्त परिसर में मौजूद प्रमोद कुमार ने बताया कि लिपिक संतोष कुमार सीएचसी परिसर में ही एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. उनके बगल में लगे खम्भे पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. उससे बिजली की तार निकली हुई थी. अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और एक बिजली का तार टूटकर लिपिक संतोष कुमार के ऊपर गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उन्हें बिजली का जोर का झटका लगा और वो झुलस गए.

प्रमोद के अनुसार, आनन-फानन में बिजली कनेक्शन बंद कराकर उन्हें सीएचसी के अंदर इलाज के लिए ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक ने उनका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सीएचसी के कर्मचारियों ने उनके परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर में मौके पर परिजन और पुलिस दोनों पहुंच गए. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

चश्मदीद प्रमोद कुमार ने दी घटना की जानकारी.

रायबरेलीः जिले की ऊंचाहार सीएचसी में बिजली की तार की चपेट में आने से एक लिपिक की मौत हो गई. सीएचसी परिसर में बिजली का तार ट्रांसफार्मर से टूटकर लिपिक के ऊपर गिर गयी, जिससे वह करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. तत्काल उसे सीएचसी में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना से परिजनों कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के वक्त परिसर में मौजूद प्रमोद कुमार ने बताया कि लिपिक संतोष कुमार सीएचसी परिसर में ही एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. उनके बगल में लगे खम्भे पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. उससे बिजली की तार निकली हुई थी. अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और एक बिजली का तार टूटकर लिपिक संतोष कुमार के ऊपर गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उन्हें बिजली का जोर का झटका लगा और वो झुलस गए.

प्रमोद के अनुसार, आनन-फानन में बिजली कनेक्शन बंद कराकर उन्हें सीएचसी के अंदर इलाज के लिए ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक ने उनका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सीएचसी के कर्मचारियों ने उनके परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर में मौके पर परिजन और पुलिस दोनों पहुंच गए. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.