रायबरेली: 20 जनवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम' में हिस्सा लेने के लिए जिन 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. उनमें से एक केंद्रीय विद्यालय की छात्रा खुशी यादव है. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलने की खबर से खुशी के परिवार में खुशी का माहौल है.
खुशी यादव के परिवार ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई किया था और कुछ सवालों का जवाब देने के बाद खुशी का चयन हो गया. पीएम से रूबरू होने के बेमिसाल अवसर को यादगार बनाने के लिए अपनी शिक्षिका अनुपमा के साथ शुक्रवार को रायबरेली से नई दिल्ली का रुख करेगी.
खुशी के पिता अशोक यादव पूर्व वायुसैनिक रह चुके हैं और वर्तमान में डलमऊ तहसली के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि खुशी का पीएम के कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है. मैं उम्मीद जताता हूं कि मेरी बेटी खुशी इस मौके का बेहतरीन तरीके से उपयोग करें.
इसे भी पढे़ं-रायबरेली: रोडवेज चालकों व परिचालकों को सुरक्षा की दी गई जानकारी